Delhi Assembly के बजट सत्र में हंगामा, कई AAP विधायकों को सदन से किया गया बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Assembly के बजट सत्र में हंगामा, कई AAP विधायकों को सदन से किया गया बाहर

महिला समृद्धि योजना पर AAP विधायकों का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा होने पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के निर्देश पर कई आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया। बाहर निकाले गए विधायकों में संजीव झा, कुलदीप कुमार, विशेष रवि, मुकेश अहलावत और जरनैल सिंह शामिल थे। नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में बाहर आकर विधायकों ने महिला समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली विधानसभा के बजट सेशन के दौरान हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के निर्देश पर सदन से बाहर कर दिया गया। बाहर होने वाले विधायकों में संजीव झा, कुलदीप कुमार, विशेष रवि, मुकेश अहलावत और जरनैल सिंह शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष आतिशी को भी बाहर निकाल दिया गया। सदन से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने ‘महिला समृद्धि योजना 2025’ के तहत महिलाओं को हर माह मिलने वाली 2500 रुपये की सहायता राशि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आप विधायक हाथ में बैनर लिए प्रदर्शन करते दिखे। बैनर पर लिखा था कि कब आएंगे 2500 रुपये।

Delhi Assembly में DTC की CAG रिपोर्ट पेश, गंभीर खामियां उजागर

सदन के अंदर बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल चल रहा था, जिसमें सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा के मुद्दों को रख रहे थे। लेकिन, दिल्ली सरकार द्वारा सीएजी रिपोर्ट पेश होने से पहले आप विधायक लगातार हंगामा करने लगे, जिसके बाद उन्हें मार्शल आउट किया गया। सदन की कार्यवाही से पहले नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में मार्च में बिजली का ये हाल है कि पावर कट के कारण लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, तो मई-जून की तपती गर्मी में पीक डिमांड बढ़ने के समय क्या हाल होगा।

अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 10 सालों तक लगातार दिल्लीवालों को 24 घंटे बिजली दी, लेकिन ‘विपदा’ सरकार ने 1 महीने में ही साबित कर दिया कि 24 घंटे बिजली देना उनके बस की बात नहीं है।

आम आदमी पार्टी ने Delhi Assembly में तीन प्रमुख पदों पर की नियुक्तियां

बताते चलें कि गुरुवार को सदन की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने वाले आप विधायक संजीव झा, कुलदीप कुमार, विशेष रवि को सदन से बाहर किया गया था। आप विधायकों का आरोप था कि दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया। सदन के दौरान जब प्रवेश वर्मा बोल रहे थे, तो लगातार आतिशी की ओर से टोका-टाकी हो रही थी। इस पर प्रवेश ने कहा, “कहां से लाए हो भाई।” इस बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायकों का हंगामा बढ़ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।