गाजा के अस्पताल पर गिरा राकेट या फिर था ये टार्गेटेड! जानें कौन है 500 मौतों का जिम्मेदार ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाजा के अस्पताल पर गिरा राकेट या फिर था ये टार्गेटेड! जानें कौन है 500 मौतों का जिम्मेदार ?

हमास और इजराइल के बीच हो रही इस लड़ाई में अब तक हजारों मासूमों ने अपनी जान गवा दी है, इतना ही नहीं बल्कि कई लोग अभी भी इतनी बुरी तरह से घायल हैं की वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में गाजा के अहली अरब अस्पताल में रॉकेट छोड़ा गया जिसकी चपेट में आकर 500 लोगों ने अपनी जान गवा दी? इसके बाद से ही सामने को लेकर कई सवाल जवाब की जा रहे हैं की क्या यह मिसफायर था या फिर टारगेटेड था जिसके कारण मासूमों को अपनी जान का गवानी पड़ी? इस मामले के बाद हमास और इसराइल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जहां फिलिस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि हमला इजरायल की सेवा ने मंगलवार को शाम 7:00 बजे किया जिससे हर तरफ तबाही मच गई।

GAZA 1गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह दावा किया कि इस रॉकेट हमले के बाद अस्पताल पूरा रह गया उन्होंने कहा है कि यह टारगेटेड रॉकेट, इजरायली वायुसेना की ओर से छोड़ा गया जहां इसरो पर इजरायल लगातार इनकार कर रहा है इजरायली सेना का यह कहना है कि रॉकेट फिलिस्तीन संगठन की ओर से छोड़ा गया है। लेकिन उनका यह रॉकेट मिसाइल हो गया और गाजा के अस्पताल पर जाकर ही गिर गया इसके कारण कई लोगों की मौत हो गई हालांकि फिलीस्तीन ने भी इस इल्जाम को मानने से इनकार कर दिया है।

gaja 2गाजा पट्टी में मौजूद अस्पताल लोगों के लिए एक लाइफ लाइन साबित होती है इस अस्पताल के संचालन एपिस्कोपल डायोसेस ऑफ़ जेरूसलम नाम की संस्था करती है और इस अस्पताल में अभी भी काफी भी उभरी हुई है हमले में घायल हुए लोग यहां अपना इलाज करवाने के लिए आ रहे थे लेकिन इलाज के बदले उन्हें और दुख प्राप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।