ओडिशा के कोरापुट में बोईपरिगुडा के डोकरी घाट के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 अन्य लोग घायल हो गए। ये बस 50 श्रद्धालुओं को लेकर कटक के नियाली से गुप्तश्वेर मंदिर जा रही थी। लेकिन गुप्तवेश्वर मंदिर के पास डोकरी घाट में बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में महिलाओं औऱ बच्चों समेत कई यात्री घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने बोईपरिगुडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घायलों की गंभीर हालात होने के कारण उन्हें बोईपरिगुडा अस्पताल से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
पुलिस ने इस दुखद हादसे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया की संदेह है कि पहाड़ी रास्ते में घुमावदार मोड़ होने के कारण बस चालक ने वाहन से निंयत्रण खो दिया था। जिससे बस पलट गई। बस की चपेट में आने से कई यात्रियों ने अपने हाथ-पैर खो दिए।
इस सड़क हादसे में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने दुख व्यक्त किया है और बस की चपेट में आने से मृतक लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये की राशी देने की घोषणा की है साथ ही मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने गंभीर रुप से घायल लोगों का जिला अस्पताल में उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देष भी दिए है।