Rishikesh : साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 52 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने पीड़ित पर यह दावा कर पैसे देने का दबाव बनाया कि उसके खिलाफ मुंबई में प्राथमिकी दर्ज है।
Rishikesh में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 52 लाख रुपये
साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 52 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने पीड़ित पर यह दावा कर पैसे देने का दबाव बनाया कि उसके खिलाफ मुंबई में प्राथमिकी दर्ज है।देहरादून के साइबर अपराध थाने में रेलवे रोड, Rishikesh निवासी 67 वर्षीय योगेश चंद श्रीवास्तव की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।साइबर थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि ठगों ने क्लोनिंग के जरिए श्रीवास्तव के खाते तक पहुंच बनाई और पैसा स्थानांतरित कर लिया।’’उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि पीड़ित ने ठगों के जाल में फंसकर स्वयं ही धनराशि हस्तांतरित कर दी हो।
Rishikesh : पुलिस ने कहा कि पीड़ित दबाव में आ गया क्योंकि ठगों ने उसे बताया कि उसके खिलाफ मुंबई के तिलक नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और तथाकथित प्राथमिकी की एक प्रति उसके व्हाट्सऐप नंबर पर साझा की।थाना प्रभारी ने बताया कि श्रीवास्तव से कुल 52.5 लाख रुपये की ठगी की गई।उन्होंने कहा कि पीड़ित ने शायद कोई ऐप डाउनलोड किया होगा, जिससे जालसाजों के लिए फोन क्लोन करना और खाते तक पहुंचना आसान हो जाता है। पीड़ित ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं