भारत समेत 20 देशों पर आज से लागू Reciprocal Tariffs, जानें कितने बजे ऐलान करेंगे ट्रंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत समेत 20 देशों पर आज से लागू Reciprocal Tariffs, जानें कितने बजे ऐलान करेंगे ट्रंप

भारत समेत 20 देशों पर आज से लागू होंगे ट्रंप के टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से 20 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने जा रहे हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। ट्रंप ने इसे ‘लिबरेशन डे’ घोषित किया है और भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजे इसकी घोषणा करेंगे। टैरिफ लागू होते ही गुरुवार से वसूली शुरू हो जाएगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज टैरिफ युद्ध पर आधिकारिक मुहर लगाने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप दो अप्रैल से कई देशों के खिलाफ रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी आयात शुल्क लगाने का ऐलान करने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने आज के दिन को खास  ‘लिबरेशन डे’ यानी आजादी का दिन घोषित किया है। ट्रंप ने  कहा है कि सभी देशों पर टैरिफ लागू किये जाएंगे। उन्होंने संकेत दिया कि 2 अप्रैल की घोषणा के बाद वे कुछ देशों के साथ समझौते करने के लिए तैयार हैं, ताकि वे टैरिफ से बच सकें।

कितने बजे टैरिफ का ऐलान करेंगे ट्रंप

भारतीय समय के अनुसार आज शाम 4 बजे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ लगाने की घोषणा करेंगे। ट्रंप यह घोषणा व्हाइट हाउस के  राज गार्डन में ‘मेक अमेरिका वेल्थी अगेन’ कार्यक्रम के दौरान करेंगे। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार टैरिफ तुरंत लागू होंगे और इनकी वसूली गुरुवार से शुरू होगी। डोनाल्ड ट्रंप का लिबरेशन डे उनकी व्यापार नीति का अहम हिस्सा होगा। इस दिन वह नए टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा करेंगे, जिसका असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।

20 देशों  पर लगेगा टैरिफ

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ट्रंप उन देशों पर शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं जो अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ या सब्सिडी जैसे अन्य व्यापार टैरिफ लगाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के करीब 20 देशों के साथ व्यापार समझौते हैं, जिसके कारण माना जा रहा है कि शुरुआती टैरिफ उन्हीं पर लागू हो सकते हैं, जिनमें कनाडा, मैक्सिको, भारत और चाइना समेत कई और देश शामिल हैं।

दुनिया में ट्रंप के टैरिफ से हलचल

ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ तुरंत लागू हो जाएंगा जिससे वैश्विक व्यापार में हलचल मचने की आशंका है। दुनियाभर के देशों में बेचैनी बढ़ गई है। ट्रंप के इस कदम का सीधा असर उनके विरोधियों के साथ-साथ यूरोपीय संघ, भारत, दक्षिण कोरिया और ब्राजील जैसे व्यापार साझेदारों पर भी पड़ सकता है। कई देश ट्रंप को जवाब देने की योजना बना रहे हैं।

इस देश पर 500 % टैरिफ लगाएंगे Donald Trump, अमेरिकी सदन ने पेश किया प्रस्ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।