जनवरी में लॉन्च होगी Realme 14 Pro 5G Series, मिलेंगे कई नए फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनवरी में लॉन्च होगी Realme 14 Pro 5G Series, मिलेंगे कई नए फीचर

Realme 14 Pro 5G सीरीज नए साल में भारत में होगी लॉन्च

Realme फोन का लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। Realme के फैन्स को इसके नए सीरीज का बेसब्री से इंतेजार रहता है। अब उनके लिए बड़ी खबर है। बता दें, Realme अपनी नई सीरीज Realme 14 Pro 5G Series को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। जी हां, अब यह और बेहतर और नए फीचर्स के साथ मार्केट में आने के लिए तैयार है। बता दें Realme 14 Pro 5G सीरीज 1.5K डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा इनमें कई नए फीचर्स भी शामिल होंगे। आइएं विस्तार में जानें।

75aa4d88e394c83257e2d0a8c3f1a762

लॉन्च होगी Realme 14 Pro 5G Series

Realme 14 Pro 5G सीरीज को नए साल में भारत में पेश किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन आने वाली सीरीज के फीचर्स की जानकारी दी है। Realme 14 Pro 5G सीरीज में 1.5K डिस्प्ले होगी। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि यह Suede Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस लाइनअप में दो फोन लॉन्च किए जा सकते हैं।

जानें Realme 14 Pro 5G Series के फीचर्स

Realme India ने आने वाले Realme 14 Pro 5G सीरीज के कई फीचर्स की जानकारी साझा की है। बता दें इसमें 1.6mm बेजेल्स, 42-डिग्री कर्वेचर और 3,840Hz PWM डिमिंग के साथ क्वाड-कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की पुष्टि की गई है। वहीं अगर बैटरी लाइफ की बात करें तो 14 Pro 5G सीरीज में 6,000mAh की बैटरी होगी।

Realme 14x 5G को भी टीज़ किया

इस बीच, कंपनी ने भारत में आने वाले Realme 14x 5G को भी टीज़ किया, जिसके लिए कंफर्म किया गया है कि ये 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा। स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग भी होगी। जो फोन को हाई-प्रेशर वॉटर जेट और स्टीम से सुरक्षा प्रदान करेगा।

कलर बदल सकता है फोन

Realme 14 Pro 5G सीरीज में कलर बदलने वाला बैक पैनल दिए जाने की पुष्टि की गई है। कंपनी ने हाल ही में कोपेनहेगन में एक मीडिया इवेंट में अपनी कोल्ड-सेंसिटिव टेक्नोलॉजी भी दिखाई। दावों के मुताबिक, तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर रियर कवर का कलर बदल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।