लोकसभा चुनाव 2019 : अमृतसर और कोलकाता के एक-एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा चुनाव 2019 : अमृतसर और कोलकाता के एक-एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान जारी

यह पुनर्मतदान अमृतसर लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 123 और उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ

लोकसभा चुनाव के तहत सात चरण के मतदान 19 मई को संपन्‍न हो गए हैं। लेकिन अमृतसर और कोलकाता के एक-एक पोलिंग बूथ पर हुए मतदान को रद्द कर दिया गया था। इन दोनों पोलिंग बूथों पर आज यानी बुधवार को एक बार फिर मतदान हो रहा है। यह पुनर्मतदान अमृतसर लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 123 और उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 200 पर पुनर्मतदान जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।

voting in west bengal

इस कारण हो रहा है पुनर्मतदान

चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में मंगलवार को कहा गया था कि 24 कोलकाता उत्‍तर लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 200 पर 19 मई को हुए मतदान को रद्द कर दिया गया है। आयोग का कहना है कि यह निर्णय पोलिंग बूथ के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर और जनरल ऑब्‍जर्वर की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट और अन्‍य तथ्‍यों पर विचार करते हुए लिया गया है। वहीं अमृतसर के पोलिंग बूथ संख्‍या 123 पर चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया में खामी के कारण वोटिंग रद्द की थी।

एग्जिट पोल के बाद गुणा-भाग में जुटी तृणमूल कांग्रेस !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।