Raja Raghuvanshi Case: कुछ तो गड़बड़ है..पति के लिए इतनी दुश्मनी, DGP के बयान से हड़कंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raja Raghuvanshi case: कुछ तो गड़बड़ है..पति के लिए इतनी दुश्मनी, DGP के बयान से हड़कंप

डीजीपी के बयान से राजा रघुवंशी केस में नया मोड़

राज्य डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने इस मामले में एक बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘बड़ा असामान्य लगता है कि शादी के कुछ दिनों के अंदर हो सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के लिए इतनी दुश्मनी ले ली।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में लगातार एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वैसे तो राजा की हत्या में पत्नी सोनम समेत चार अन्य आरोपी शामिल है। लेकिन इसी बीच मेघालय पुलिस का बड़ा बयान आया है। राज्य डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने इस मामले में एक बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘बड़ा असामान्य लगता है कि शादी के कुछ दिनों के अंदर हो सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के लिए इतनी दुश्मनी ले ली। डीजीपी के इस बयान से हड़कंप मचा गया। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी के बयान से इस हत्याकांड को एक नई दिशा मिल गई है। हत्या की जांच अब सिर्फ प्रेम संबंधों तक सीमित नहीं रहेगी।

राज्य डीजीपी ने क्या कहा?

राज्य डीजीपी का कहना है कि हमें यह बहुत असामान्य लगता है। हम इस मामले में अब लव एंगल के साथ-साथ अन्य कारणों की भी गहराई से जांच करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस के पास मजबूत सबूत हैं, लेकिन कई कड़ियां अब भी जुड़नी अभी बाकी है. हमारे पास एक मजबूत केस बन रहा है, लेकिन जो बचा है, वह बहुत अहम है।

poi

कई कारणों पर हो रही जांच

क्या सोनम और राज के पीछे कोई और तीसरा इंसान भी है?

क्या हत्या का मेन मकसद संपत्ति की ललाच है?

क्या सोनम को कोई तीसरा ब्लैक मेल कर रहा है?

क्या यह मर्डर क्राइम ऑफ़ पर्सनल कारण है?

Raja Raghuvanshi Case: राज कुशवाहा के चाचा ने बता दी पूरी सच्चाई, सोनम किसी हालत में पसंद नहीं…

अब तक तंत्र-मंत्र समेत कई आरोप

राजा रघुवंशी की हत्या अब कई बिंदुओं को लेकर चर्चा में बनी है। राजा की तेरहवीं के बाद उनके पिता का कहना है कि बेटे ने बहू सोनम के कहने पर घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली जैसी चीज लटका दी थी। सोनम ने राजा से कहा था कि इसे लटकाने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती है। उन्होंने आगे कहा कि सोनम को तंत्र-मंत्र में विश्वास है और वह मेरे बेटा पर इसका प्रयोग किया। मेरे बेटे की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाएं हो जाए सतर्क, इन बिमारियों का खतरा अधिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।