PM मोदी, प्रणव और राहुल सहित विभिन्न नेताओं ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी, प्रणव और राहुल सहित विभिन्न नेताओं ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

प्रणव मुखर्जी, सोनिया गांधी, राहुल, मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वर्गीय राजीव गांधी की समाधि ‘वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

modi tweet

वही प्रणव मुखर्जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वर्गीय राजीव गांधी की समाधि ‘वीर भूमि’ पर आज सुबह जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

congress leaders

बता दें कि देश के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गई। वह 1984 में अपनी मां एवं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर देने के बाद प्रधानमंत्री बने। उन्होंने महज 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया।

राजीव गांधी हत्याकांड : दोषियों को रिहा करने का विरोध करने वाली याचिका खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।