Raebareli AIIMS में मेडिकल छात्रों से मिले राहुल गांधी, मरीजों का जाना हाल
Girl in a jacket

Raebareli AIIMS में मेडिकल छात्रों से मिले राहुल गांधी, मरीजों का जाना हाल

Raebareli AIIMS

Raebareli AIIMS : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दूसरी बार रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एम्स में मेडिकल के छात्रों से मुलाकात की।

Highlights
. Raebareli AIIMS में पहुंचे राहुल गाँधी
. AIIMS में मेडिकल छात्रों से मिले राहुल गांधी
. मरीजों से मिलकर उनका हाल भी जाना

Raebareli AIIMS में पहुंचे राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने किसान गोलीकांड शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी और वृक्षारोपण किया। इसके बाद एम्स पहुंचकर उन्होंने मेडिकल के छात्रों से मुलाकात की और ओपीडी में पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना।राहुल गांधी ने सियाचिन में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने करीब 40 मिनट तक अंशुमान सिंह के माता-पिता से बातचीत की। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने शहीद अंशुमान सिंह की मां ने कहा कि अग्निवीर योजना को बंद किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा है कि अग्निवीर योजना जल्द खत्म होगी।

रायबरेली एम्स में मेडिकल छात्रों से मिले राहुल गांधी, मरीजों का जाना हाल

Raebareli AIIMS में मेडिकल छात्रों से मिले राहुल गांधी

इससे पहले राहुल ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर भूमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद राहुल गांधी का यह दूसरा रायबरेली दौरा है। इससे पहले, वह एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आये थे।बता दें, रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। इस सीट से 2019 में सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह राज्यसभा पहुंच गई हैं। इसके बाद इस सीट से राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतरे और जीत दर्ज कर संसद पहुंचे।

Rahul Gandhi: रायबरेली एम्स में मेडिकल छात्रों से मिले राहुल गांधी, मरीजों  का जाना हाल | Rahul Gandhi met medical students in Rae Bareli AIIMS,  inquired about the condition of patients |

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।