पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में करेंगी शादी, ओलंपिक मेडलिस्ट की नई शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में करेंगी शादी, ओलंपिक मेडलिस्ट की नई शुरुआत

ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु 22 दिसंबर को बांधेंगी शादी के बंधन, उदयपुर में होगा समारोह

पीवी सिंधु 22 दिसंबर को करेंगी शादी दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगी। पीवी सिंधु ने भारत के रियो ओलंपिक में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बैडमिंटन में दो गोल्ड मैडल जितने वाली सिंधु पहली भारतीय महिला हैं।

अभी हाल ही मैं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु लम्बे समय बाद ट्राफी को जीता हैं। सिंधु अब 29 साल की उम्र में शादी करने जा रही हैं। वह 22 दिसंबर 2024 को उदयपुर में सात फेरे लेंगी। पी वी सिंधु हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी, जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं।

images 8

पी वी सिंधु भारत की सर्वश्रेष्ठ मैड़मिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं, सिंधु ने दो गोल्ड मेडल समेत विश्व चैंपियनशिप में भारत को पांच पदक अर्जित किये हैं। उन्होंने कई ओलम्पिक खेलों में कस्य पदक सहित रजत मेडल भी जीते हैं।

इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।