ममता मीम मामला : प्रियंका शर्मा बोलीं- नहीं मांगूंगी माफी, लडूंगी केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता मीम मामला : प्रियंका शर्मा बोलीं- नहीं मांगूंगी माफी, लडूंगी केस

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी को ”प्रथमदृष्टया मनमाना” बताया और शर्मा की रिहाई में

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विरूपित तस्वीर पोस्ट करने वाली भाजपा की युवा शाखा की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने कहा कि वह इसके लिये माफी नहीं मांगेगी। विरूपित तस्वीर पोस्ट करने के लिये प्रियंका को गिरफ्तार किया गया था और बुधवार को वह जेल से छूटकर बाहर आई।

भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रियंका शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके लिये मैं माफी मांगूं।’’ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर यहां की अलीपुर जेल से उसे रिहा किया गया। भाजपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि जेल में उसका उत्पीड़न हुआ और उन्हें प्रताड़ित किया गया।

mamata meme

उस कहा, ‘‘जेल में मुझे प्रताड़ित किया गया। यहां तक कि जेलर ने भी कल मुझे धक्का दिया था। मैंने उनसे कहा कि मैं कोई अपराधी नहीं हूं कि आप इस तरह से मुझे जेल कक्ष के अंदर धक्का दे रहे हैं। उन्होंने बहुत खराब बर्ताव किया। अंदर का माहौल बहुत खराब था।’’ उसकी रिहाई के वक्त दक्षिण कोलकाता के इस जेल के बाहर स्थानीय भाजपा नेता और उनकी मां भी मौजूद थीं।

ममता मीम केस : SC बोला- प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी प्रथमदृष्टया मनमानी कार्रवाई

प्रियंका शर्मा ने बताया, ‘‘मैं और मेरा परिवार काफी पीड़ा से गुजरा है और मुझे लगता है कि मैं इसकी हकदार नहीं थी।’’ उसके भाई राजीव शर्मा ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने प्रियंका को मंगलवार को रिहा नहीं कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। उसने कहा, “जब हम लोग कल जेल गये तब अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आदेश की प्रति चाहिए। मैं दिल्ली में था और इसकी प्रति जुटाने में मुझे समय लग गया इस वजह से देरी हुई। उन्होंने तत्काल रिहाई के उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया।”

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शर्मा की गिरफ्तारी को “प्रथमदृष्टया मनमाना” बताया और शर्मा की रिहाई में देरी के लिये पश्चिम बंगाल सरकार की खिंचाई की। शीर्ष अदालत ने शुरू में कहा था कि शर्मा की माफी जमानत की शर्त होगी लेकिन बाद में उसने स्पष्ट किया कि यह जमानत के लिये शर्त नहीं होगी, हालांकि इस तरह का पोस्ट करने के लिये रिहाई के वक्त उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

प्रियंका शर्मा ने कथित रूप से फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें न्यू यॉर्क में हुए मेट गाला में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर को विरूपित कर उसमें बनर्जी का चेहरा लगा दिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद भाजपा और अन्य सोशल मीडिया यूजर ने प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।