जैसे जैसे 'गालियों की डोज़' बढ़ रही, वैसे वैसे जनता के 'प्यार की डोज़' भी बढ़ रही : मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैसे जैसे ‘गालियों की डोज़’ बढ़ रही, वैसे वैसे जनता के ‘प्यार की डोज़’ भी बढ़ रही : मोदी

मोदी ने कहा, ”कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विरोधियों की ‘गाली की डोज़’ जैसे जैसे बढ़ रही है, वैसे वैसे जनता के ‘प्यार और विश्वास की डोज़’ भी बढ़ रही है। मोदी ने मिर्जापुर की एक चुनावी जनसभा में कहा, ”जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज़ बढ़ाई जा रही है, वैसे-वैसे जनता मुझ पर अपने प्यार और विश्वास की डोज़ भी बढ़ाती जा रही है।”

उन्होंने कहा, ”मुझे वे महामिलावटी गाली दे रहे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को, मिर्जापुर को बारी-बारी से लूटा था, जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा की आग में ढकेल दिया था, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की खदानों को लूट कर अपनी तिजोरियां भर ली थीं।” मोदी ने कहा, ”कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है। ऐसी बात वही कर सकता है जिसके लिए मां-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो। हमारे लिए शौचालय, मां-बहन-बेटियों का इज्जत घर है।”

PM Modi

उन्होंने कहा कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) हो या बबुआ (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) या फिर कांग्रेस के नामदार हों, उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं। मोदी बोले, ”उन्हें लगता है कि मतदाता उनकी जागीर है। वो जब चाहेंगे, अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे।” उन्होंने कहा, ”ये लोग अपनी कुर्सी के सौदे में मतदाता को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं।”

चंदौली में बोले मोदी-हार देखकर SP-BSP सहित तमाम महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।