पदयात्रा के दौरान बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज, श्री जी की कृपा से टला बड़ा हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पदयात्रा के दौरान बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज, श्री जी की कृपा से टला बड़ा हादसा

श्री जी की कृपा से प्रेमानंद महाराज की जान बची

मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज एक बड़े हादसे से बच गए। पदयात्रा के दौरान लोहे का ट्रस गिरने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने समय रहते उसे संभाल लिया। महाराज जी को खरोच तक नहीं आई। भक्तों का कहना है कि श्री जी की कृपा से बड़ा हादसा टल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

यूपी के मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकले थे, इसी दौरान परिक्रमा मार्ग पर उनके स्वागत के लिए लगाए गए लोहे का ट्रस गिरने लगा। यह उसी समय हुआ, जब महाराज जी वहां से निकल रहे थे। हालांकि, आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और महाराज जी को एक खरोच तक नहीं आने दिया। इसके बाद महाराज जी वहां से आगे बढ़ गए।

mah

बता दें कि हर दिन की तरह बुधवार सुबह महाराज जी अपनी पद यात्रा के लिए निकले थे और जब वह अपने आश्रम से निवास के लिए निकले तो भारी संख्या में उनके भक्त महाराज जी के दर्शन करने के लिए बाहर खड़े थे। थोड़ी देर बाद महाराज जी अपने आवास से बाहर निकले ही थे कि थोड़ी ही दूर बढ़ने के बाद लोहे का पाइप अचानक गिरने लगा और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसके बाद प्रेमानंद महाराज की सुरक्षा में लगे लोगों ने उन्हें देखा और उन्हें रोककर बचाया। इसके बाद उनकी यात्रा आगे बढ़ी। घटना के बाद कुछ देर के लिए भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। प्रेमानंद महाराज के भक्तों का कहना है कि यह राधा रानी की कृपा ही थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद महाराज जी के भक्तों को उनकी चिंता होने लगी। इसके बाद महाराज जी ने अपने भक्तों को समझाया। हालांकि, उन्होंने अपनी पद यात्रा जारी रखी और आगे बढ़ गए। आपको बता दें कि महाराज जी हर दिन वृंदावन की परिक्रमा के लिए अपने आश्रम से निकलते हैं। इस दौरान उनके भक्तों की लंबी कतारें उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करती हैं। महाराज जी किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। इसके चलते कई बार तबीयत खराब होने पर वह अपनी यात्रा रद्द भी कर देते हैं।

Helicopter Crash: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।