नशा मुक्त बनेगा उत्तराखंड, CM पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नशा मुक्त बनेगा उत्तराखंड, CM पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए

पुलिस नशा मुक्ति और जन जागरूकता अभियान भी चला रही है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को नशा मुक्ति देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में राज्य में नशीले पदार्थों के निपटान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मादक पदार्थ निपटान समिति के अध्यक्ष आईजी गढ़वाल की रिपोर्ट के आधार पर नशीले पदार्थों के निपटान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Gh5 wtVXoAE tnv

CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित अधिकारियों को नशा मुक्ति देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने के लिए और अधिक प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है पुलिस विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस जन जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है।

मादक पदार्थों के निस्तारण की कार्रवाई जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार गढ़वाल और कुमाऊं रेंज में मादक पदार्थों के निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थों के निस्तारण का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के दौरान कुमाऊं मंडल वर्ष 2024 में 5 करोड़ 43 लाख 33 हजार 25 रुपए कीमत का 56.201 किलोग्राम मादक पदार्थ व 150 नशीली गोलियां जब्त की गई थी। जबकि गढ़वाल रेंज में 2024-25 में औषधि विभाग द्वारा 496 अभियोगों में 501 अभियुक्तों से 6 करोड़, 22 लाख, 90 हजार 928 रुपए कीमत का 934.323 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है। डिस्पोजल कमेटी को भेजकर निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया। मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस एक्ट 1988 के अंतर्गत 5 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जबकि 8 अन्य के विरुद्ध कार्यवाही चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।