PM मोदी बुधवार को जयपुर में करेंगे रैली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी बुधवार को जयपुर में करेंगे रैली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को जयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोंधित करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को जयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोंधित करेंगे।

चुनाव आयोग ने वर्धा भाषण मुद्दे पर PM मोदी को दी क्लीन चिट

भाजपा सूत्रों ने बताया कि यह जनसभा मानसरोवर इलाके में शाम पांच बजे होगी। राज्य में दूसरे चरण में जयपुर सहित 12 लोकसभा सीटों पर मतदान छह मई को होगा।

जानिए ! कब होगी वोटिंग ?

पांचवां चरण का मतदान छह मई को

पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को मतदान होगा. इसमें बिहार की पांच, जम्मू कश्मीर की दो, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की सात, राजस्थान की 12, यूपी की 14 और पश्चिम बंगाल की सात सीट होगी।

छठा चरण का मतदान 12 मई को

छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. इसमें बिहार की आठ, हरियाणा की दस, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की आठ, दिल्ली की सात, कुल 59 सीट।

सातवां चरण का मतदान 19 मई को

सातवें व अंतिम चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान के लिये 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. इस दौरान 8 राज्यों की 59 सीटें इस तरह हैं- बिहार की आठ, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की आठ, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, चंडीगढ़ की एक, यूपी की 13, हिमाचल की चार, कुल – 59 सीट।

जानिए ! किस राज्य की किस सीट पर कब होगी वोटिंग ?

6 मई –  धौरहरा, अमेठी, लखनऊ,सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद,कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी।

12 मई –  प्रतापगढ़, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, फूलपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, जौनपुर, भदोही, मछलीशहर ,डुमरियागंज, आजमगढ़, लालगंज।

19 मई – बलिया, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, चंदौली कुशीनगर, महाराजगंज, , गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, वाराणसी, सलेमपुर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।