PM मोदी का प्रियंका पर वार कहा- ‘‘स्नैक’’ नहीं अब ‘‘माउस’’ पकड़कर आगे बढ रहा है भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी का प्रियंका पर वार कहा- ‘‘स्नैक’’ नहीं अब ‘‘माउस’’ पकड़कर आगे बढ रहा है भारत

NULL

बीकानेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश के गरीबों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि भारत अब ‘सांप नेवलों का देश’ नहीं रहा बल्कि वह अब ‘स्नैक’ से आगे बढकर ‘माउस’ थामकर आगे बढ रहा है। यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस ने गरीब के जीवन की कभी परवाह नहीं की। ये लोग सिर्फ गरीबी का तमाशा बनाना जानते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक दौर था जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर खुश हुआ करते थे। आपने फोटो देखी है.. देश के पहले प्रधानमंत्री अपने घर के बाहर मेहमानों को क्या दिखा रहे थे… पूरी दुनिया ये देखकर कहती थी कि भारत तो सिर्फ सांप-नेवलों, सांप सपेरों का देश है।

आजादी के बाद भारत की उस समय जो छवि बनाई गई वो दशकों तक ऐसी ही बनी रही। उन्होंने कहा, ‘’दुनिया के बड़े-बड़े देश यही समझते थे कि भारत यानी सांप संपरों का देश। .. अब आज ये नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है। वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब ‘स्नेक’ से आगे बढ़कर ‘माउस’ थामकर आगे बढ़ रहा है। वो ये भूल रहे हैं कि अब हमारे देश के नौजवान कंप्यूटर का माउस चला रहे हैं।’ हमारे देश के 20-21 साल के युवाओं ने आईटी क्षेत्र में नाम कमाकर हमारे देश की छवि बदल दी है।

प्रियंका गांधी ने जहरीले सांपों के संग की मस्ती

मोदी ने कहा कि देश को सही दिशा देने के लिए, देश के तेज गति से विकास के लिए मजबूत सरकार बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा, ‘’वर्षों तक कांग्रेस और उनके साथी उन लोगों की संपत्तियों पर मेहरबान रहे जो लोग बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गये थे। आजाद भारत को उस संपत्ति को कब्जा करना चाहिए था, लेकिन ये कांग्रेस और उसकी महामिलावटी टीम वोट बैंक की फिराक में दुश्मनों की संपत्ति को जब्त करना टालती रही।

उन्होंने कहा, ‘‘चौकीदार की इस मजबूत सरकार ने शत्रु संपत्ति कानून लागू किया और अब तक 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की शत्रु संपत्ति हमने जब्त कर ली है।’ कांग्रेस की राज्य सरकार पर कर्जमाफी का अपना वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा,’… मुझे बताया गया है कि कांग्रेस के इस झूठ की वजह से यहां बीकानेर में किसान खुदकुशी तक का कदम उठाने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।