PM Modi Bhubaneswar Visit : PM Awas Yojana के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात
Girl in a jacket

PM Modi Bhubaneswar Visit : PM Awas Yojana के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

PM Modi Bhubaneswar Visit

PM Modi Bhubaneswar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान एक छोटी बच्ची ने प्रधानमंत्री को ‘हैप्पी बर्थडे’ कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

PM Modi Bhubaneswar Visit : लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से उनके आवास पर मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान एक महिला से पूछा कि आप 10 बहनें इकट्ठी होकर क्या करती हैं? इसके जवाब में एक महिला ने कहा कि हमने मशरूम का भी काम किया है। इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा, कितनी कमाई होती है आपकी? इसके जवाब में महिला ने कहा कि 10-12 हज़ार रुपये तक की कमाई हो जाती है।

Delightful Conversations: Pm Modi Interacts With Pm Awas Yojana  Beneficiaries In Odisha - Amar Ujala Hindi News Live - Odisha:पीएम मोदी ने  ओडिशा में Pm आवास योजना के लाभार्थियों से चाय पर

PM Modi Bhubaneswar Visit : एक अन्य महिला ने कहा कि वह पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हो रही हैं। इस पर पीएम मोदी ने पूछा कि आपको कितना पैसा मिला, जिसके जवाब में महिला ने कहा कि पहली किस्त में 10 हजार और दूसरी किस्त में 20 हजार रुपये मिले। महिला ने बताया कि इस पैसे से उन्होंने अपनी छोटी सी दुकान को और बड़ा किया।

PM Modi Bhubaneswar Visit : पीएम मोदी ने इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खुद की मां को याद करके एक पेड़ लगाना है। इस पर महिलाओं ने कहा कि उनके यहां एक मैदान है, जहां बच्चे खेलते हैं। वहां वे पेड़ लगाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए कहा।एक अन्य महिला ने कहा कि उन्हें पक्का घर, रसोई गैस कनेक्शन मिला है। पीएम मोदी ने कहा, हम कभी आपके यहां खाना खाने आएंगे। इस पर महिला ने जवाब दिया, साग भात खिलाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।