अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से हुई टक्कर में सभी यात्रियों की मौत हो गई है। इस विमान में 64 लोग सवार थे। इसमें 60 यात्री हैं और चालक दल के चार सदस्य थे।
बता दे कि रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलिकॉप्टर की भीषण टक्कर में विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स के मारे जाने की खबर है। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की भी मौत हो गई है। टक्कर के बाद विमान और हेलीकॉप्टर टूट कर एक नदी में गिर गए।
🚨 #BREAKING: A plane has crashed into a helicopter while landing at Reagan National Airport near Washington, DC
Fatalities have been reported, a MASSIVE search & rescue operation is happening in the Potomac River
Witnesses reported seeing a “massive crash” and hearing a loud… pic.twitter.com/GtSiWjUWn0
— Nick Sortor (@nicksortor) January 30, 2025
पेंटागन स्थिति की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है – अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ
वही , अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पेंटागन स्थिति की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है और आवश्यकता पड़ने पर सहायता करने के लिए तैयार है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हादसे को लेकर दुख जताया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भयानक दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है और वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति सामने आएगी, वह और अधिक जानकारी प्रदान करेंगे।
ट्रंप ने हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने अपने बयान कहा कि मुझे रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भीषण दुर्घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
राष्ट्रपति ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों का आभार जताया
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद स्थिति को सामान्य करने में जुटे सभी लोगों का धन्यवाद।
यात्री विमान व सेना के एक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर
बता दें कि अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास एक यात्री विमान व सेना के एक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी।
विमान में 60 यात्री सवार थे। यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था। इस दौरान यह हेलीकॉप्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से बताया कि विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे।
रिपोर्ट के अनुसार, यह छोटा पैसेंजर प्लेन था जो कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था। विमान में 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी। हादसे के समय प्लेन में 64 यात्री थे। वही, सेना के हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे। बता दे कि यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया। इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई। वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था।
🚨 #BREAKING: The military Blackhawk that crashed into an American Airlines flight in Washington, DC was reportedly “FLYING DARK,” per ADSBexchange
The chopper was NOT broadcasting an ADSB signal at the time.
It has just been found submerged in the Potomac River, and first… pic.twitter.com/Ei74STsV1T
— Nick Sortor (@nicksortor) January 30, 2025