बदायूं में मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या Patient Commits Suicide By Jumping From Fourth Floor Of Medical College In Badaun
Girl in a jacket

बदायूं में मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या

बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज ने बीती रात कथित तौर पर चौथी मंजिल की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनसी प्रजापति ने शुक्रवार को बताया कि कासगंज जनपद के गांव मानपुर नगरिया निवासी संजू (36) को 19 मार्च को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार रात 12 बजे तक उसके परिजन जागे हुए थे और उसके बाद किसी समय वह वार्ड की खिड़की खोलकर नीचे कूद गया।

  • राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज ने आत्महत्या कर ली
  • उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
  • वह वार्ड की खिड़की खोलकर नीचे कूद गया

उसे तत्काल आपातकालीन विभाग में पहुंचाया गया

Crime 7

उन्होंने बताया कि कॉलेज के कर्मियों ने उसे तत्काल आपातकालीन विभाग में पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कॉलेज के प्राचार्य के अनुसार, संजू शराब पीने का आदी था और 16 मार्च को वह नल से पानी भरते समय गिर गया था जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी। परिजन उसे 19 मार्च को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे और तभी से वह मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड में भर्ती था। उन्होंने बताया कि वार्ड में छह और मरीज भी थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।