Pakistan को पड़ी दोहरी मार, बलूच आर्मी ने IED धमाके में मारे 12 पाक जवान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan को पड़ी दोहरी मार, बलूच आर्मी ने IED धमाके में मारे 12 पाक जवान

बलूचिस्तान में पाक सेना पर बड़ा हमला, 12 जवानों की मौत

पाकिस्तान को दोहरी मार झेलनी पड़ी जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 90 आतंकियों को मारकर पहलगाम हमले का बदला लिया और बलूच लिबरेशन आर्मी ने आईईडी धमाके में 12 पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया। यह हमला बलूचिस्तान के मच कुंड इलाके में किया गया, जिससे पाकिस्तान को गहरा जख्म मिला।

पाकिस्तान में इस समय हाहाकार मचा है। पाकिस्तान को दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 90 आतंकियों का मार कर पहलगाम हमले का बदला लिया है। दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक और बड़ा हमला कर पाकिस्तान को गहरा जख्म दे दिया है। बीएलए के स्पेशन सक्वाड ने पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी पर रिमोड कंट्रोल आईईडी से हमला किया है। इस हमले में 12 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं। भारत के हमले के बाद बलूच आर्मी ने हमला कर पाकिस्तान को बड़ा घाव दे दिया है। यह हमला पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मच कुंड इलाके में किया गया।

कुंड में किया धमाका

बीएलए के ऑपरेशन के तहत यह धमाका उस समय किया गया जब पाकिस्तानी सेना के जवान सैन्य अभियान के लिए इलाके में जा रहे थे। धमाका इतना शक्तिशाली था कि वाहन में सवार जवान कई मीटर हवा में उछल गए और उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए। इस हमले का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें यह दृश्य साफ दिखाई दे रहा है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने आईईडी हमले में 12 जवानों को मार गिराया बलूचिस्तान में पिछले काफी समय से अशांति है और स्थानीय बलूच लोगों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लगातार हमले किए जा रहे हैं।

लगातार हमले कर रही बलूच आर्मी

पिछले दो दशकों से बलूचिस्तान में अशांति का माहौल है और बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर कई हमले किए हैं, जिसमें उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 440 यात्री सवार थे और कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।

पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विद्रोह

यह हमला पाकिस्तान के लिए एक और चेतावनी है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विद्रोह की आग और तेज हो सकती है। बलूच लिबरेशन आर्मी की इस कड़ी कार्रवाई ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि जब तक स्थानीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जाता, तब तक बलूचिस्तान में शांति की कोई उम्मीद नहीं है।

डोभाल का US, Japan समेत कई देशों के NSA से ऑपरेशन सिंदूर पर संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।