भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हिला दिया है, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना अपने मुख्यालय को सुरंग में शिफ्ट कर रही है। भारत के आक्रामक रुख से पाकिस्तान में डर का माहौल है और सुरक्षा के लिए नए उपाय किए जा रहे हैं। भारतीय वायुसेना के हमलों ने पाकिस्तान को सतर्क कर दिया है।
Pakistan News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी के हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखा गया था. इस आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को चोट पहुंचाने का काम किया था. दोनों देशों के बीच 4 दिन चले इस सैन्य संघर्ष को युद्ध विराम ( सीजफायर) के तहत खत्म किया गया था. लेकिन पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने 18 मई यानी रविवार तक सीजफायर की सीमा की बात कही थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब ऐसे में सवाल उठता है कि आज रविवार के बाद क्या होगा? क्या भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के अगले दौर की शुरुआत करेगी? इस बात को लेकर पाकिस्तान में घबराहट और डर का माहौल है. पाकिस्तानी सेना इतनी भयभीत है कि वे अपने सैन्य मुख्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि भारतीय वायुसेना उनका मुख्यालय निशाना बना सकती है.
भारत का आक्रामक रुख
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक ट्रेलर था, और पूरी पिक्चर अभी बाकी है. यही कड़ा और आक्रामक रुख पाकिस्तान में भय का कारण बन चुका है. पाकिस्तानी सेना और उसके बड़े अधिकारी इस समय इतना डर चुके हैं कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर ऐतिहात बरतने के लिए कदम उठा रहे हैं.
‘पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर हो रहा शिफ्ट’
पाकिस्तान की सेना का हेडक्वार्टर रावलपिंडी में स्थित है, लेकिन अब वे इसे इस्लामाबाद के पास स्थित मरगला पहाड़ियों में शिफ्ट करने जा रहे हैं. यह कदम ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के संभावित हमलों से बचने के लिए उठाया जा रहा है. मरगला पहाड़ियों की तलहटी में स्थित यह मुख्यालय मिसाइल हमलों से सुरक्षित रहेगा, और इस स्थान तक बम पहुंचना मुश्किल होगा.
नई सुरक्षा सुविधाओं के साथ बन रहा हेडक्वार्टर
मरगला पहाड़ियों में पाकिस्तानी सेना का नया मुख्यालय पहले से ही तैयार किया जा रहा था, और अब इसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस हेडक्वार्टर में 6 बेडरूम वाले 90 बंगले, 4 बेडरूम वाले 300 घर, और 14,750 लग्जरी अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा, यहां एक बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी है. इन सुविधाओं का उद्देश्य केवल सेना के अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए रहने की जगह प्रदान करना नहीं है, बल्कि सुरक्षा को बढ़ाना भी है.
10 किलोमीटर लंबी सुरंग में बन रहा हेडक्वार्टर
पाकिस्तानी सेना का नया हेडक्वार्टर 10 किलोमीटर लंबी सुरंग में बनाया जा रहा है, ताकि यह पूरी तरह से सुरक्षित रहे. इसके अलावा, इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्तानी एयरफोर्स का बेस भी केवल 3 किलोमीटर दूर है, और पाकिस्तानी नेवी का मुख्यालय भी केवल 6 किलोमीटर दूर है. यही कारण है कि पाकिस्तानी सेना ने रावलपिंडी से मरगला पहाड़ियों में अपने मुख्यालय को शिफ्ट करने का निर्णय लिया.
पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश को सबक सिखाएगा भारत, जानें क्या है इंडिया की प्लानिंग?
भारत के हमलों से पाकिस्तानी सेना में डर
पाकिस्तानी सेना को डर है कि भारत एक और बड़े सैन्य अभियान की योजना बना सकता है. भारतीय वायुसेना ने 10 मई को रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर हमला कर पाकिस्तानी सेना को एक चेतावनी दी थी. इसके बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार में घबराहट फैल गई, और उन्होंने अपने मुख्यालय को सुरंगों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया. इसके अलावा, पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर का कहना है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा सैन्य हमला कर सकता है, जिसमें वो हथियार फैक्ट्री और JF-17 लड़ाकू विमानों पर निशाना बना सकता है.