जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इन फैसलों से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। पाकिस्तान के उप मुख्यमंत्री इशाक डार ने भारत के इन फैसलों को गलत बताते हुए गीदड़भभकी दी है कि अगर भारत कोई गलत कदम उठाता है तो पाकिस्तान भी जवाब देगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए और आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए CCS की बैठक में कई बड़े फैसले लिए है। इन फैसलों के बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा है। पाकिस्तान को एक डर भारत की कार्रवाई का सता रहा है दूसरा भारत के फैसले से पाकिस्तान में पड़ने वाले प्रभाव से पाकिस्तान खौफ में है। इसी बीच पाकिस्तान के उप मुख्यमंत्री इशाक डार ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत द्वारा लिया गया फैसला गलत है अगर भारत कोई गलत फैसला लेता है तो हम भी उसका जवाब देंगे।
उप मुख्यमंत्री इशाक डार की गीदड़भभकी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े फैसले लिए है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री इशाक डार की प्रतिक्रिया सामने आई है। इशाक डार ने कहा कि भारत ने इस हमले में पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है लेकिन यह हमला पाकिस्तान ने कराया है इस मामले का भारत के पास कोई सबूत नहीं है।
Pahalgam Attack: मिसाइल परीक्षण की तैयारी में पाकिस्तान, भारत अलर्ट मोड में
भारत के बड़े फैसले
कल रात को हुई CCS की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है।
1 1960 की सिंधु जल संधि को तुरंत स्थगित किया जाएगा
2 चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा।
3 सार्क वीजा पर रोक लगाई गई
4 नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में अधिकारियों को भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।
5 भारत इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा।
PAK में NSC की बैठक
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में NSC की बैठक जारी है। यह बैठक PAK PM शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में की जा रही है। साथ ही इस बैठक में कई बड़े सैन्य अधिकारी और मंत्री भी शामिल है। बता दें कि इस NSC बैठक में उप मुख्यमंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत को जवाब देने के लिए इसी बैठक में फैसला लिया जाएगा।