UNSC में पाकिस्तान को पहलगाम अटैक पर झटका, सुरक्षा परिषद ने जमकर लताड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UNSC में पाकिस्तान को पहलगाम अटैक पर झटका, सुरक्षा परिषद ने जमकर लताड़ा

UNSC में पाकिस्तान को पहलगाम हमले पर झटका

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले पर जमकर फटकार मिली। परिषद ने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका पर सवाल उठाए और हमले की जवाबदेही तय करने की मांग की। पाकिस्तान ने मदद की गुहार लगाई थी लेकिन परिषद ने उसकी दलीलें खारिज कर दीं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान अपने रवैये से बाज नहीं आ रहा है। देखा जाए तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हर चाल उसी पर उल्टी पड़ रही है। ताजा मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का है, जहां पाकिस्तान मदद मांगने गया था, लेकिन सुरक्षा परिषद ने उल्टा पाकिस्तान को ही फटकार लगा दी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पाकिस्तान से कड़े सवाल पूछे और पहलगाम आतंकी हमले के लिए जवाबदेही तय करने को कहा।

यूएनएससी की बैठक में सदस्यों ने पाकिस्तान से पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है या नहीं। दरअसल, पाकिस्तान यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बहाने भारत उस पर हमला करना चाहता है। हालांकि, सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के इस तर्क को खारिज कर दिया और हमले में लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका पर ही सवाल उठा दिए।

m

संयुक्त राष्ट्र परिषद की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और इसके लिए जवाबदेही की भी मांग की गई। कुछ सदस्यों ने खास तौर पर इस बात पर सवाल उठाए कि पहलगाम में पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया गया। इसकी भी सदस्यों ने कड़ी निंदा की।

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 25 से ज़्यादा निर्दोष पर्यटकों को आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी। बैसरन घाटी में अफरातफरी मच गई और करीब 20 मिनट तक लगातार फायरिंग होती रही। इस हमले के लिए पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जिम्मेदार है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। पाकिस्तान ने मदद के लिए यूएनएससी का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां की सुरक्षा परिषद ने 22 अप्रैल के हमले की व्यापक निंदा की और जवाबदेही तय करने की बात कही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ सदस्यों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया। पाकिस्तान ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें भी विफल रहा। भारत के साथ द्विपक्षीय तरीके से इस मुद्दे को सुलझाने की सलाह दी गई है।

भारत-पाक तनाव पर UNSC की गुप्त बैठक, तनाव कम करने की पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।