पाकिस्तान : लाहौर के दाता दरबार दरगाह में धमाके से अब तक 9 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान : लाहौर के दाता दरबार दरगाह में धमाके से अब तक 9 लोगों की मौत

घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पाकिस्‍तान के क्‍वेटा में 12

पाकिस्तान के लाहौर में दाता दरबार दरगाह के बाहर एक बड़ा विस्फोट हुआ है। धमाके में अब तक 5 पुलिस अधिकारियों सहित 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक अभी इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं धमाके में 24 लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने इस धमाके की पुष्टि की है। शुरुआती जांच के अनुसार, विस्‍फोट एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। घटना के बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, घटना में जान गंवाने वालों में तीन पुलिस अधिकारी हैं। बताया गया है कि बचाव टीमें विस्फोट स्थल पर पहुंच गई हैं।

घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पाकिस्‍तान के क्‍वेटा में 12 अप्रैल को हुए ब्‍लास्‍ट के एक माह के भीतर हुई है। हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। दुर्घटनास्थल से अधिकारी ने मीडिया को बताया कि विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं चल सका है और यह कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी कि यह आत्मघाती हमला था या नहीं।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम घटना के मूल्यांकन पर काम कर रही है। उन्होंने बताया, ‘‘आतंकवादी विरोधी विभाग सहित सभी विभाग काम कर रहे हैं। हम नागरिकों की सुरक्षा के प्रयासों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’’

पाकिस्तान रेडियो ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर में दाता दरबार के बाहर विस्फोट की कड़ी निंदा की है और अधिकारियों से एक रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है और विस्फोट में घायलों को सर्वश्रेष्ठ संभावित चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।