OPPO ने लॉन्च किया RENO 13 और 13 Pro, दिए खास फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OPPO ने लॉन्च किया RENO 13 और 13 Pro, दिए खास फीचर

OPPO RENO 13 PRO में 5800MAH की बैटरी दी गई

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता OPPO कंपनी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। OPPO ने RENO 13 और 13 Pro को कई खास फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। OPPO ने RENO 13 और 13 Pro को दो-दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Oppo17363447283281736344728604

OPPO RENO 13 के फीचर

OPPO ने RENO 13 PRO में कई खास फीचर दिए है। इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का 1.5k OLED डिस्पले दिया गया है जो 120hz को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में मेन 50MP का OIS कैमरा दिया गया है और 8MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं OPPO RENO 13 स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।

OPPO RENO 13 की कीमत

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता OPPO ने RENO 13 में दमदार मिडियाटेक 8350 का प्रोसेसर दिया है औऱ 5600MAH की बैटरी दी गई है। वहीं RENO 13 PRO में 5800MAH की बैटरी दी गई है। बैटरी को चार्ज करने के लिए दोनो स्मार्टफोन में 80W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। RENO 13 स्मार्टफोन की कीमत 37,999 से शुरु हो जाती है और RENO 13 PRO की कीमत 49,999 से शुरु हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।