OPPO Pad 3 Pro टैबलेट हुआ लॉन्च, 16GB RAM के साथ दमदार प्रोसेसर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OPPO Pad 3 Pro टैबलेट हुआ लॉन्च, 16GB RAM के साथ दमदार प्रोसेसर

OPPO Pad 3 Pro: 16GB RAM और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च

OPPO Pad 3 Pro : ओप्पो ने चीनी बाजार में अपना नया टैबलेट OPPO Pad 3 Pro लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है। Pad 3 Pro में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग प्रोसेसर है। इस टैबलेट में 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है। Pad 3 Pro में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग प्रोसेसर है। Pad 3 Pro में 13 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा है आइए OPPO Pad 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

gsmarena002

OPPO Pad 3 Pro Specifications

OPPO Pad 3 Pro में 2K रेजोल्यूशन और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली बड़ी 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस है। स्क्रीन डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ को सपोर्ट करती है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस के साथ 6 स्पीकर भी हैं, जो पावरफुल बेस और सराउंड साउंड इफेक्ट के साथ बेहतर और इमर्सिव ऑडियो प्रदान करते हैं। Pad 3 Pro में 9510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

b9d3fed1 5527 4707 94c4 399e29e3a5ea

OPPO Pad 3 Pro की स्टोरेज

Pad 3 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट कठिन टास्क और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जिसमें वीडियो एडिटिंग, गेमिंग या वेब ब्राउजिंग शामिल है। टैबलेट एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और थीम, ऐप आइकन और जेस्चर समेत कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन प्रदान करता है।

OPPO Pad 3 Pro की कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 3 Pro के रियर में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह कई लाइट कंडीशन में हाई क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो कैप्चर करने में मदद करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट में एक यूएसबी टाइप-सी ऑडियो जैक भी है। Pad 3 Pro स्मार्ट टच कीबोर्ड और पेंसिल 2 प्रो स्टाइलस के साथ कंपेटिबल है। स्टाइलस प्रेशर सेंसिटिविटी के 10 हजार लेवल का सपोर्ट करता है, जो एक बेहतर राइटिंग और ड्राइंग अनुभव प्रदान करता है। स्मार्ट टच कीबोर्ड अपनी फुल साइज की और सटीक फीडबैक के साथ एक कंफर्टेबल टाइपिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

wp 17150471036812409338803572643564

OPPO Pad 3 Pro की कीमत

OPPO Pad 3 Pro के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3299 युआन (लगभग 38,926 रुपये) है। वहीं टैबलेट के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3599 युआन (लगभग 42,457 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (लगभग 47,165 रुपये) और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 4499 युआन (लगभग 53,135 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो टैबलेट की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।