मदरसों के सिलेबस में 'ऑपरेशन सिंदूर', सीएम धामी ने जताई खुशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मदरसों के सिलेबस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’, सीएम धामी ने जताई खुशी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से छात्रों को मिलेगा सैनिकों के शौर्य का ज्ञान…

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने मदरसों के सिलेबस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने का फैसला लिया है। मदरसा बोर्ड के इस फैसले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सभी छात्रों को पढ़ाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सेनाओं का अभूतपूर्व शौर्य, साहस ऐतिहासिक है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और सटीक रणनीति के तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिस प्रकार से संचालित हुआ, उसने भारत की नई शक्ति का परिचय पूरी दुनिया को दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के जरिए भारतीय सेना ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत की तरफ जो आंख उठाकर देखेगा उसका नामोनिशान मिटा देंगे।

मदरसों के सिलेबस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’

वहीं, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि इससे बच्चों को देश के सैनिकों के पराक्रम और बलिदान के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के 117 मदरसे हैं और इनको हम आधुनिक बनाने जा रहे हैं। इसमें एनसीईआरटी के सिलेबस को शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निहत्थे लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत सरकार ने बदला लेने के लिए सेना को खुली छूट दे दी थी।

देशभर में तिरंगा यात्रा

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वहीं, आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को बेनकाब करने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को बताने के लिए दुनिया के प्रमुख देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजा जा रहा है। यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।