बकरीद के मौके पर पाकिस्तान ने फिर दिखाई नापाक हरकत, कश्मीर को लेकर दिया ये बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बकरीद के मौके पर पाकिस्तान ने फिर दिखाई नापाक हरकत, कश्मीर को लेकर दिया ये बयान

बकरीद के मौके पर पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा

जनरल आसिम मुनीर ने एलओसी पर तैनात जवानों को ईद की बधाई देते हुए उनकी हिम्मत और सतर्कता की प्रशंसा की. पाकिस्तान की सैन्य मीडिया शाखा ISPR की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हाल के सीमा विवादों का हवाला देते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Aasim munir on kashmir: दुनिया में 7 जून यानी शनिवार को जहां लोग बकरीद का त्योहार मना रहे थे, इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर इस धार्मिक अवसर को राजनीतिक उद्देश्य के लिए भुनाने का प्रयास किया. कश्मीर को लेकर अपनी पुरानी मांग को दोहराते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात कर कश्मीर विवाद को फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने का इरादा जाहिर किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनरल आसिम मुनीर ने एलओसी पर तैनात जवानों को ईद की बधाई देते हुए उनकी हिम्मत और सतर्कता की प्रशंसा की. पाकिस्तान की सैन्य मीडिया शाखा ISPR की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हाल के सीमा विवादों का हवाला देते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस दौरान मुनीर ने सैनिकों से कहा कि सैन्य ऑपरेशनों में पाकिस्तान की सेना ने जीत हासिल की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे इस मौके पर भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए हैं.

पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा

जनरल मुनीर ने अपने बयान में एक बार फिर कश्मीर को मुख्य मुद्दा बनाकर पेश किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों के न्यायसंगत संघर्ष का समर्थन करता रहेगा और इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र की प्रस्तावनाओं तथा स्थानीय लोगों की इच्छाओं के अनुरूप ही हल किया जाना चाहिए. यह बयान पाकिस्तान की दीर्घकालीन विदेश नीति की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें हर महत्वपूर्ण मौके पर कश्मीर विवाद को उभारने की कोशिश की जाती है, चाहे वह राजनीतिक हो या धार्मिक.

पाकिस्तान की पुरानी रणनीति

यह पहला मौका नहीं है जब ईद जैसे शुभ पर्व पर पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर विवाद बढ़ाने की कोशिश की हो. पाकिस्तान जब भी आंतरिक संकटों, वैश्विक दबाव या आर्थिक कठिनाइयों से जूझता है, तब वह कश्मीर विवाद को भड़काकर दुनिया का ध्यान अपने देश की समस्याओं से हटाने का प्रयास करता है.


Aasim munir on kashmir:

भारत का स्पष्ट और सशक्त रुख

भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से हैं. भारत ने यह भी दोहराया है कि पाकिस्तान को देश के आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के इस रुख को अब मजबूत समर्थन मिल रहा है और पाकिस्तान के कश्मीर से जुड़े दावों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

क्या है इमिग्रेशन नीति? जिसके खिलाफ अमेरिका में जमकर हो रहा हिंसक विरोध प्रदर्शन

भारत ने अपनाया कड़ा रुख

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाया. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. इसके बाद सीमा पर कई दिनों तक तनाव और सैन्य झड़पें हुईं, जिनके चलते 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य अधिकारी (DGMO) के बीच बातचीत हुई और तनाव कम करने पर सहमति बनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।