International Women's Day पर महाराष्ट्र सरकार की बहनों को 3-3 हजार की सौगात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

International women’s day पर महाराष्ट्र सरकार की बहनों को 3-3 हजार की सौगात

महिला दिवस पर महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को दी 3 हजार की दो किश्तें

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर आज से हम फरवरी और मार्च महीने की तीन हजार रुपये की दोनों किश्तों का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अपनी बहनों के खातों में करना शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह कदम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के निर्देशों के अनुसार उठाया गया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमारी बहनों को यह सम्मान मिल सके।

Maharashtra: वाशिम में 10वीं की छात्राओं से छेड़छाड़, शिक्षक पर मामला दर्ज

अदिति तटकरे ने इस दौरान वरिष्ठ भाजपा विधायक सुधीर मुंगतिवार के उस प्रस्ताव का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाएंगे और इस महान कार्य के लिए उचित सम्मान प्रदान करेंगे। इस कदम से न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा को भी बल मिलेगा।

अदिति तटकरे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार महिला कल्याण के लिए लगातार कई योजनाएं लागू कर रही है और उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए ऐसे कदम उठाना जरूरी है, ताकि वे हर क्षेत्र में समान रूप से आगे बढ़ सकें और समाज में उनके योगदान को सही मान्यता मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।