अब ईरान-इजरायल तनाव में दस्तक देंगे ट्रंप! नेतन्याहू ने अमेरिका में की हाई-लेवल मीटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब ईरान-इजरायल तनाव में दस्तक देंगे ट्रंप! नेतन्याहू ने अमेरिका में की हाई-लेवल मीटिंग

अमेरिका में नेतन्याहू की बैठक पर सबकी नजरें

यह बैठक ऐसे समय हुई जब अमेरिका यह विचार कर रहा है कि क्या उसे ईरान के खिलाफ इज़रायल के सैन्य अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए या नहीं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी इस वार्ता में शामिल हुए.

Iran-Israel War: ईरान और इज़रायल के बीच लगातार बढ़ता तनाव अब चरम पर पहुंच गया है. इस बीच इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार रात अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग की. इस बैठक में इज़रायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ इयाल जमीर, रक्षा मंत्री इज़रायल कैट्ज़ और सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर भी मौजूद थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक ऐसे समय हुई जब अमेरिका यह विचार कर रहा है कि क्या उसे ईरान के खिलाफ इज़रायल के सैन्य अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए या नहीं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी इस वार्ता में शामिल हुए. इज़रायल और अमेरिका के बीच इस उच्चस्तरीय रणनीतिक चर्चा का केंद्र बिंदु था, ईरान की बढ़ती आक्रामकता का जवाब कैसे दिया जाए.

आने वाले 2 हफ्तों में फैसला लेंगे ट्रंप

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने संवाददाताओं को जानकारी दी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दो हफ्तों में यह फैसला लेंगे कि अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में शामिल होगा या नहीं.

लेविट ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन उनका प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ईरान को कभी भी परमाणु हथियार प्राप्त न हो. यह स्पष्ट संकेत है कि बातचीत के दरवाजे खुले हैं, लेकिन सैन्य विकल्प को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा.

Iran-Israel War:

मिडिल ईस्ट में अमेरिका की सैन्य तैनाती

अमेरिका की सैन्य तैयारियों से संकेत मिलता है कि वॉशिंगटन किसी भी हालात का मुकाबला करने के लिए तैयार है. तीन अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को मिडिल ईस्ट की ओर भेजा गया है.

इसके अलावा, दस सैन्य कार्गो विमानों को पहले ही यूएस सेंट्रल कमांड के विभिन्न ठिकानों की ओर रवाना किया जा चुका है. इस सैन्य गतिविधि से यह स्पष्ट है कि अमेरिका न केवल स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है, बल्कि वह सैन्य विकल्पों पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.

‘इजराइली कार्रवाइयों की भारत करे निंदा…’, जंग के बीच ईरान ने किया आग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।