एलन मस्क ही नहीं, इन करीबी लोगों से भी दोस्ती खत्म कर चुके हैं ट्रंप, एक को तो... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एलन मस्क ही नहीं, इन करीबी लोगों से भी दोस्ती खत्म कर चुके हैं ट्रंप, एक को तो…

इन करीबी लोगों से भी दोस्ती खत्म कर चुके हैं ट्रंप

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में आई दरार का असर इतना गहरा है कि टेस्ला के शेयरों में लगभग 14% की गिरावट दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि एलन मस्क अब ट्रंप को राजनीतिक रूप से मात देने की रणनीति बना रहे हैं.

America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती महज 11 महीनों में ही टूट गई है. पहले दोनों सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते थे, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि वे खुलकर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. इस राजनीतिक और कारोबारी टकराव का सीधा असर अमेरिका की राजनीति और उद्योग जगत पर देखा जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में आई दरार का असर इतना गहरा है कि टेस्ला के शेयरों में लगभग 14% की गिरावट दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि एलन मस्क अब ट्रंप को राजनीतिक रूप से मात देने की रणनीति बना रहे हैं.

ट्रंप की दोस्ती अक्सर दुश्मनी में बदली

यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दोस्त उनके विरोधी बन गए हों. उनके सार्वजनिक जीवन में कई ऐसे चेहरे हैं, जो कभी उनके विश्वासपात्र थे, लेकिन बाद में उनके आलोचक बन गए. आइए जानते हैं ऐसे पांच प्रमुख लोगों के बारे में:

1. माइकल कोहेन

माइकल कोहेन कभी ट्रंप के बेहद करीबी हुआ करते थे. वे उनके पर्सनल वकील और ‘फिक्सर’ की भूमिका में थे. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वे ट्रंप के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं. लेकिन 2016 के बाद उनके संबंध बिगड़ने लगे और कोहेन ने अदालत में ट्रंप के खिलाफ गवाही दी. उन्होंने ट्रंप को “झूठा” और “धोखेबाज” कहा.

2. जॉन बॉल्टन

जॉन बॉल्टन को 2018 में ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था. लेकिन चीन और मध्य पूर्व नीति को लेकर दोनों के बीच मतभेद गहराते चले गए. 2019 में ट्रंप ने उन्हें पद से हटा दिया. बॉल्टन ने बाद में एक किताब लिखी, जिसमें ट्रंप पर चीन के राष्ट्रपति को फायदा पहुंचाने के गंभीर आरोप लगाए.

America News

3. रेक्‍स टिलरसन

रेक्स टिलरसन को ट्रंप ने 2017 में विदेश मंत्री बनाया था. लेकिन केवल एक साल में ही उनके संबंध इतने बिगड़ गए कि टिलरसन को पद छोड़ना पड़ा. उन्होंने ट्रंप को “मूर्ख” तक कह दिया था और उनके चुनाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे, जिसे बाद में व्हाइट हाउस ने खारिज कर दिया.

4. मार्क मिल्ली

मार्क मिल्ली को ट्रंप ने सेना प्रमुख बनाया था. 2020 के चुनाव हारने के बाद जब ट्रंप ने सत्ता छोड़ने से इनकार किया, तो मिल्ली ने खुद को उनसे अलग कर लिया. उन्होंने ट्रंप पर तानाशाही की ओर बढ़ने का आरोप लगाया.

एलन मस्क को ट्रंप से बहस करना पड़ा भारी, लग गया अरबों का चूना!

5. मैनिगॉल्ट न्यूमैन

अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार न्यूमैन ट्रंप के करीबी रही थीं. उन्हें व्हाइट हाउस में सलाहकार पद दिया गया था, लेकिन 2017 में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. न्यूमैन ने ट्रंप पर जबरन व्हाइट हाउस से धक्के मारकर बाहर निकालने का आरोप लगाया, जो बाद में कानूनी लड़ाई तक पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।