Noida: अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत Noida: Accused Of Selling Liquor Illegally Dies In Police Custody
Girl in a jacket

Noida: अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। बताया कि बिहार के अररिया निवासी 32 वर्षीय तनवीर को बीती रात को सदरपुर कॉलोनी के पास से अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि तनवीर को थाने के हवालात में रखा गया था जहां दो अन्य लोग भी बंद थे।

  • अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा था
  • आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है
  • मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है

आरोपी पहले हुआ बेहोश

Crime Scene2 2

प्रवक्ता ने बताया कि हवालात में तनवीर अचानक बेहोश हो गया। पुलिस ने तनवीर को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।