Nawab Malik : नवाब मलिक को अबू आजमी से मिली पटखनी, मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर जमाया कब्ज़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nawab Malik : नवाब मलिक को अबू आजमी से मिली पटखनी, मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर जमाया कब्ज़ा

Nawab Malik : नवाब मलिक को अबू आजमी से मिली पटखनी, मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर जमाया कब्ज़ा

abu asim azmi576

23 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतगणना हुई। इसमें मुंबई उपनगर में स्थित मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर सभी की नजरे टिकी रही। जिसपर समाजवादी पार्टी के अबू आसिम विजय हुए

nawab malik5

इस हॉट सीट से नवाब मलिक (NCP), अबू आसिम आजमी (Samajwadi Party) और जगदीश खांडेकर (MNS) आमने-सामने थे। इसके अलावा कई अन्य निर्दलीय उम्मदीवार भी चुनाव में थे

3

लेकिन यहां सबसे ज्यादा चर्चा हुई नवाब मलिक और अबू आसिम आजमी की। क्योंकि दोनों एक समय पर बहुत अच्छे दोस्त थे लेकिन अब एक दूसरे के सियासी दुश्मन बने हुए है

nawab malik and abu asim1

बता दें कि नवाब मलिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के प्रमुख नेता है। मलिक अपने मजबूत राजनितिक प्रभाव के लिए मुंबई में जाने जाते हैं, खासकर मुस्लिम समुदाय के बीच

nawab malik and abu asim6

नवाब मलिक, अबू आसिम के साथ टकराव के बाद समाजवादी पार्टी से एनसीपी में चले गए थे

nawab malik and abu asim 2

वहीं, नवाब मलिक महाराष्ट्र के एक प्रमुख राजनेता भी है। उन्हें शिक्षा और अल्पसंख्यकों के कल्याण में सामाजिक कार्य के लिए खासतौर पर जाना जाता है

nawab malik78

नवाब मलिक मेनका गांधी के साथ मिलकर काम करते थे। उन्होंने अपना पहला चुनाव 1984 में लड़ा, जिसमें उन्हें केवल 2500 वोट मिले। इसके बाद वह 1996, 1999 और 2004 में नेहरू नगर से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए

ncp nawab malik8

बता दें कि उन्हें टिकट देने पर महायुति में भी काफी टकराव हुआ था। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ विवाद का सामना कर रहे हैं

abu asim azmi89

बता दें कि 1993 में हुए बम धमाकों में शामिल एक व्यक्ति को हवाई टिकट मुहैया कराने पर अबू आजमी का नाम सामने आया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।