राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बदला गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए ! अब क्या है नया नाम ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बदला गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए ! अब क्या है नया नाम ?

अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या धाम जंक्शन रख दिया गया है। रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए।
30 दिसंबर को अयोध्या धाम जंक्शन का PM मोदी करेंगे उद्घाटन 
बता दे कि सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 2 दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी, इसके बाद यह फैसला ल‍िया गया है। वही, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।’
अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या धाम जंक्शन
अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि अयोध्या जंक्शन अब अयोध्या धाम जंक्शन बन गया है।
उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नाम बदलने का फैसला किया गया है।
बता दे कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को मंदिर नगरी में पुनर्विकसित स्टेशन और नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
22 जनवरी को मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह
वही, 22 जनवरी,2024 को मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथमेत देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के हजारों प्रभावशाली लोग हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।