लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले पर मोदी सरकार को सवालों के घेरे में लिया, जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ में 11 धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इस पर JDU के मुस्लिम मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है, जो इस मामले को और भी चर्चा में ला रही है। नेहा सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की और लिखी,”मेरे ऊपर मामला दर्ज हुआ है, होनी भी चाहिए। एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है!
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अपने अंजादों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। पहलगाम हमले में हुए आतंकी हमले के बाद से नेहा सिंह लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। वे हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पहलगाम हमले पर मोदी सरकार से कई सवाल कर रही है. इस बीच वे वीडियो के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रही हैं। ऐसे में लखनऊ में उनके खिलाफ 11 अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में JDU की तरफ से एक प्रतिक्रिया सामने आई है।
JDU मुस्लिम मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा, “बयानबाजी से बचना चाहिए, लेकिन जो गलत है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सभी विद्वानों, महापुरुषों ने भाईचारे और प्रेम की बात कही है. मैं इतना जरूर कहूंगा कि किसी को भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिससे किसी को ठेस पहुंचे. जो भी गलत है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.”
पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ?
अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये!
सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है? pic.twitter.com/mOuKPzYYoF
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 28, 2025
कई धाराओं में मामला दर्ज
बता दें कि लोकगायिका नेहा सिंह के खिलाफ लखनऊ में कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। ऐसे में नेहा सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की और लिखी,”मेरे ऊपर मामला दर्ज हुआ है, होनी भी चाहिए। एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज़ तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! धन्यवाद सीएम योगी आदित्यनाथ, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी.”
दूसरे पोस्ट में नेहा सिंह राठौर लिखती हैं,””मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है. क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी.”
पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ?
अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये!
सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है? pic.twitter.com/mOuKPzYYoF
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 28, 2025