सौतेली है मुस्कान की मां, सौरभ से लिए थे पैसे, Meerut Murder में आया नया मोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सौतेली है मुस्कान की मां, सौरभ से लिए थे पैसे, Meerut Murder में आया नया मोड़

सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा, सौतेली मां ने लिए थे पैसे

मेरठ में सौरभ हत्याकांड में नया मोड़ आया है। मुख्य आरोपी मुस्कान की मां कविता रस्तोगी उसकी सौतेली मां है और उसने सौरभ से पैसे लिए थे। सौरभ के भाई ने भी आरोप लगाया कि मुस्कान के परिवार ने सौरभ के पैसों से घर और आईफोन खरीदा है।

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। सौरभ की मौत पर आंसू बहाने वाली और अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग करने वाली मुस्कान की मां भी अब सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस जांच में नई जानकारी सामने आई है कि मुख्य आरोपी मुस्कान की मां कविता रस्तोगी उसकी सौतेली मां है। इतना ही नहीं जांच में ये भी सामने आया है कि मुस्कान की मां ने अपने दामाद सौरभ से पैसे लिए थे।

सौरभ के परिजनों ने लगाए आरोप

सौरभ के परिजनों ने आरोप लगाया कि मुस्कान और उसके घरवाले सौरभ से पैसे लेते थे। अब पुलिस इन आरोपों की जांच भी कर रही है। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिसमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस के मुताबिक चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्कान की मां के खाते में भी पैसे भेजे गए थे। इससे पहले कब और कितने पैसे भेजे गए, इन पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ, जैसे सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

Meerut Murder

सौरभ के भाई ने भी लगाए गंभीर आरोप

वहीं सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था। बबलू ने बताया कि सौरभ ने मुस्कान के परिवार के खाते में पैसे डाले थे, जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए। बबलू ने बताया कि मुस्कान के परिवार ने सौरभ के पैसों से घर खरीदा है। यहां तक ​​कि सौरभ के पैसों से आईफोन भी खरीदा गया है। बबलू का कहना है कि हम साहिल को नहीं जानते। मैंने उसका चेहरा पहली बार देखा है।

घर से भागी थी मुस्कान

बबलू ने बताया कि सौरभ के लंदन जाने से पहले मुस्कान हीरोइन बनने के लिए भाग गई थी। इसके बाद हमने सौरभ से तलाक के लिए केस फाइल किया, लेकिन तलाक नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि सौरभ 3 तारीख को भी घर से खाना लेकर गया था। बबलू का दावा है कि मुस्कान के माता-पिता भी इस पूरे हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं। मुस्कान के घर में तो खाने पीने के भी लाले पड़े हैं।

अंधविश्वास या अमानवता, कातिल साहिल के कमरे से मिली चौंकाने वाली चीजें, मेरठ मर्डर में नया मोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।