कोंकणी समुदाय के लिए अपशब्द कहना मुनव्वर फारुकी को पड़ा भारी, भड़के BJP नेता ने दी चेतावनी, मांगी माफी Munawar Faruqui Had To Pay Heavily For Using Abusive Language For The Konkani Community, Angry BJP Leader Warned Him, He Apologized
Girl in a jacket

कोंकणी समुदाय के लिए अपशब्द कहना मुनव्वर फारुकी को पड़ा भारी, भड़के BJP नेता ने दी चेतावनी, मांगी माफी

स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस-17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कोंकणी समुदाय के लोगों के लिए कही गई बातों को लेकर माफी मांगी है। मुनव्वर फारुकी अपने वीडियो में कहते हैं कि, “कुछ दिन पहले मैंने एक शो किया था। यहां मेरी दर्शकों से बातचीत हो रही थी, जिसमें कोंकण के बारे में कुछ बात हुई। मुझे पता था कि तलोजा में कुछ लोग रहते हैं जो कोंकण से हैं और मेरे कई दोस्त भी वहां रहते हैं। लेकिन, हम यहां बात से भटक गए, जिससे उन्हें लगा कि मैंने कोंकण के बारे में कुछ बुरा कहा और उनका मजाक उड़ाया। जबकि मेरा इरादा ऐसा नहीं था।”

  • बिग बॉस-17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है
  • उन्होंने कोंकणी समुदाय के लोगों के लिए कही गई बातों पर माफी मांगी है
  • उन्होंने वीडियो में कहा मैं किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था

दिल से मांगी माफी



उन्होंने वीडियो में आगे कहा, “मैं किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। मेरी बातों से अगर किसी की भावनाओं को चोट पहुंची है तो मैं सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। इस शो में मराठी, मुस्लिम और हिंदू सभी समुदायों के लोग थे। लेकिन, मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। इसलिए मैं आप सबसे दिल से माफी मांगता हूं।”

कोंकणी समुदाय के लिए गलत शब्दों का किया इस्तेमाल



दरअसल, मुनव्वर फारुकी ने एक शो के दौरान कोंकणी समुदाय के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद भाजपा विधायक नितेश राणे ने उन्हें चेतावनी दी थी। मुनव्वर फारुकी ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और माफीनामे से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। बता दें कि मुनव्वर फारुकी एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। वह पिछले साल बिग बॉस 17 का भी हिस्सा रहे थे। ये शो उन्होंने जीता था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।