उत्तर प्रदेश के सांसद प्रवीण पटेल और रवि किशन को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार संसद में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है। चयन प्रक्रिया में प्रश्न पूछने, बहस में भागीदारी और विधेयकों को पेश करने जैसे मानदंड शामिल हैं। आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में होगा।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण पटेल को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा.यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें नागरिक समाज द्वारा प्रदान किया जाएगा और इसका आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवीण पटेल के साथ ही उत्तर प्रदेश के ही एक और सांसद रवि किशन को भी इस वर्ष संसद रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा.इस बार कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय समितियों को यह पुरस्कार दिया जाना है.
किस आधार पर होता है पुरस्कार का चयन
इस पुरस्कार का निर्णय सांसदों के संसद में प्रश्न पूछने, बहसों में भागीदारी, विधेयकों को पेश करने, उपस्थिति और समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है.यह पुरस्कार संसद में सांसदों के उल्लेखनीय कार्यों को पहचान देने के लिए शुरू किया गया था.
इन पुरस्कारों की शुरुआत प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई थी. इस बार इन सभी पुरस्कारों के विजेताओं का चयन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष हंसराज अहीर की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा किया गया है.
इन चार वरिष्ठ सांसद को भी मिलेगा पुरस्कार
1- भर्तृहरि महताब (भाजपा)
2 सुप्रिया सुले (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरद पवार गुट)
3-एन. के. प्रेमचंद्रन (रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी), और
4- श्रीरंग अप्पा बारणे (शिवसेना) को ‘संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट और निरंतर योगदान’ के लिए विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा.
‘प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन’ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इन चारों ने 16वीं और 17वीं लोकसभा में शानदार प्रदर्शन किया है और वर्तमान कार्यकाल में भी उनका योगदान सराहनीय है.
अन्य सम्मानित सांसद
इस वर्ष जिन अन्य सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा, उनमें शामिल हैं:
1-स्मिता वाघ (भाजपा)
2-अरविंद सावंत (शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट)
3-नरेश गणपत म्हस्के (शिवसेना)
4-वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस)
5-मेधा कुलकर्णी (भाजपा)
6-निशिकांत दुबे (भाजपा)
7-विद्युत बरन महतो (भाजपा)
8-पी. पी. चौधरी (भाजपा)
9-मदन राठौर (भाजपा)
10-सी. एन. अन्नादुरई (द्रविड़ मुनेत्र कषगम)
11-दिलीप सैकिया (भाजपा)
मथुरा में 22 बच्चों समेत पकड़े गए 90 बांग्लादेशी, फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद
दो स्थायी समितियों को भी पुरस्कार
सांसदों के अलावा, दो संसदीय स्थायी समितियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा:
1-वित्त संबंधी स्थायी समिति, जिसकी अध्यक्षता भर्तृहरि महताब कर रहे हैं.
2-कृषि संबंधी स्थायी समिति, जिसकी अध्यक्षता चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) कर रहे हैं.
यह पुरस्कार भारतीय संसद में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.