इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में बुर्का पहनकर आए बदमाशों ने महज ढाई मिनट में एक महिला के सूने फ्लैट से डेढ़ करोड़ की नकदी और जेवरात चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाशों की वारदात कैद हो गई है।
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक चौंका देने वाला चोरी का मामला सामने आया है। शुभ लाभ टावर खजराना चौराहा पर रहने वाली शिवाली जादौन गुरुवार सुबह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी। जब वह वापस लौटी तो घर में चोरी का पता चला। बदमाशों ने अलमारी से चार बैग गायब कर दिए, जिसमें नकदी और जेवरात थे।
बदमाशों ने एक महिला के सूने फ्लैट को निशाना बनाया और लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कोई आम चारी नहीं थी। बदमाशों ने बुर्का पहनकर चोरी को अंजाम दिया।
बुर्का पहनकर दिया चोरी को अंजाम
पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच में पाया कि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज खंगालने पर दिखा कि दो बदमाश बुर्का पहनकर घर में घुसते है और चंद मिनटों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार होते नजर आ रहे हैं। दोनों बदमाश बुर्का पहनकर बिल्डिंग में घुसे और महज ढाई मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकलते नजर आ रहे हैं।
पुलिस को किसी नजदीकी पर शक
जांच में पता चला कि बदमाशों ने घर की चाबी से ताला खोला था, जिससे पुलिस को शक है कि इसमें किसी परिचित का हाथ हो सकता है। एसीपी तुषार सिंह के अनुसार पलासिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
कैंसर से जूझ रहे विशेष पुलिस महानिदेशक मनीष शंकर शर्मा का निधन