Mool Chand Sharma : सरकार जनता के हित में काम कर रही, भूपेंद्र हुड्डा ऊल जलूल बयान दे रहे
Girl in a jacket

Mool Chand Sharma : सरकार जनता के हित में काम कर रही, भूपेंद्र हुड्डा ऊल जलूल बयान दे रहे

Mool Chand Sharma

Mool Chand Sharma : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक खास नसीहत भी दी।

Highlights
. Mool Chand Sharma का बड़ा बयान
. सरकार जनता के हित में काम कर रही

Mool Chand Sharma का बड़ा बयान

मंत्री मूलचंद शर्मा(Mool Chand Sharma) ने कहा, ” उनके (भूपेंद्र सिंह हुड्डा के) पास कोई काम नहीं है। उनकी उम्र 70 साल हो चुकी है, इसीलिए वह ऊल जलूल बयान देते रहते हैं।” साथ ही नसीहत भी दी कि सरकार को भूपेंद्र हुड्डा की राय की जरूरत नहीं है। और 2024 के बाद खाली पड़े दो लाख पदों को भरने का काम किया जाएगा।इससे पहले, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश और दुनिया को एक दिशा देने का काम किया। उनके मार्ग पर हम सब चल रहे हैं। केंद्र और प्रदेश की सरकार वही काम कर रही है जो लोगों के हित में है।”

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कोरोना संक्रमित - Divya Himachal

सरकार जनता के हित में काम कर रही

मंत्री शर्मा(Mool Chand Sharma) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने सरकारी पद रिक्त रहने का ताना दिया था। हुड्डा ने कहा था , “भाजपा सरकार रोजगार देने में विफल रही है। दो लाख से ज्यादा पद सरकारी विभाग में खाली पड़े हैं। स्थायी भर्ती की बजाय कौशल निगम के माध्यम से पदों को भर्ती कर युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है। भाजपा ने 2014 और 2019 के चुनाव से पहले जनता से जो वादे किए थे उन पर कोई काम नहीं किया गया।”

हरियाणा: CM खट्टर के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव -  Haryana Cabinet Minister Moolchand Sharma found Corona positive cm manohar  lal khattar - AajTak

उन्होंने ये भी कहा था कि भाजपा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए सिर्फ फर्जी घोषणाएं कर रही है। चुनाव से पहले ही भाजपा हार मान चुकी है। प्रदेश की जनता ने आगामी चुनाव में कांग्रेस को चुनने का मन बना लिया है। भाजपा की सरकार ने पिछले नौ साल के दौरान जनता के हित में कुछ नहीं किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।