यूनुस सरकार को मोदी की चेतावनी, बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूनुस सरकार को मोदी की चेतावनी, बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर मचा बवाल

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या पर भारत की मोदी सरकार ने मोहमद्द युनुस की अंतरिम सरकार की कड़ी आलोचना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की है। बंग्लादेश में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है। ऐसे अपराधों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं भारत सरकार इन मामलों में लगातार वैश्विक मंचों पर उठाता रहा है।

पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद घमासान मचा हुआ है। बांग्लादेश में अभी तक सबकुछ ठीक नहीं है। आए दिन हिंदुओ पर अत्याचार हो रहे हैं। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस पर भारत की मोदी सरकार ने मोहमद्द युनुस की अंतरिम सरकार की कड़ी आलोचना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर निंदा की है।

ट्वीट कर बताया सच

रणधीर जायसवाल ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा,” ‘हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या को व्यथित रूप से देखा है. यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न को दोहराने का काम करती है, जबकि पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी दंड से बचकर घूमते हैं.’ भारत ने बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को चेतावनी दी कि वह बिना किसी बहाने और भेदभाव के सभी अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। भारत ने बांग्लादेश सरकार को याद दिलाया कि सभी नागरिकों को समान सुरक्षा प्रदान करना उसकी संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है।

हिंदू को बनाया जा रहा निशाना

बता दें कि बंग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी हिंदू को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, उनके साथ दुर्यव्यवहार किया जा रहा है। इस बीच हिंदू नेता की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2021 से अब तक हजारों मंदिरों, घरों और दुकानों पर हमले हुए हैं. बंग्लादेश में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है। ऐसे अपराधों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं भारत सरकार इन मामलों में लगातार वैश्विक मंचों पर उठाता रहा है।

Viral Video : घर से निकली बारात, फिर दूल्हे ने जो किया देखकर उड़ जाएंगे होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।