MP में युवक की जेब में Mobile Blast, गुप्तांग फटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP में युवक की जेब में Mobile blast, गुप्तांग फटे

सेकेंड हैंड मोबाइल फटने से युवक घायल, जांच जारी

मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, राजगढ़ जिले के सारंगपुर इलाके में मंगलवार को एक युवक की पैंट की जेब में मोबाइल फोन फट गया, जिससे उसके गुप्तांगों में चोट लग गई। पुलिस के अनुसार, पेशे से सड़क किनारे ठेला लगाने वाला 19 वर्षीय युवक मंगलवार को सब्जी खरीदकर बाजार से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी नैनवाड़ा गांव के पास टोल टैक्स के पास उसकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया। विस्फोट के साथ ही उसके गुप्तांग भी क्षतिग्रस्त हो गए और वह चलती बाइक से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई।

विस्फोट को देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे विशेष उपचार के लिए शाजापुर रेफर कर दिया गया। सेकेंड हैंड मोबाइल फोन पीड़ित के भाई ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही एक नामी कंपनी से सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदा था। सारंगपुर के डॉ. नयन नागर के अनुसार मोबाइल फटने से युवक के अंडकोष में चोट आई है।

हालांकि, वह खतरे से बाहर है, लेकिन उसका इलाज चल रहा है। सारंगपुर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी। मोबाइल फोन में विस्फोट क्यों होता है?

क्या आपकी Wife दे रही है आपको धोखा? जानने के 6 प्रमुख संकेत

विशेषज्ञों के अनुसार, मोबाइल में विस्फोट होने के कई कारण हो सकते हैं। मुख्य कारण मोबाइल का अत्यधिक गर्म होना है, जिससे बैटरी गर्म होकर विस्फोट कर जाती है। इसके अलावा, असंगत चार्जर का उपयोग, ओवरचार्जिंग और निर्माण संबंधी दोष भी मोबाइल फोन में विस्फोट का कारण बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।