Mahakal Temple में मंत्री चिराग पासवान ने परिवार सहित की पूजा, भस्म आरती में हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahakal temple में मंत्री चिराग पासवान ने परिवार सहित की पूजा, भस्म आरती में हुए शामिल

चिराग पासवान ने मंदिर में नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महाकालेश्वर मंदिर में अपने परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल होकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और मंदिर के पुजारी से तिलक और फूलों की माला पहनाई गई। चिराग ने प्रधानमंत्री मोदी के भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प में सहयोग की अपील की।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बुधवार तड़के चार बजे अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां भस्म आरती में हिस्सा लिया। लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक बैठे और इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।

चिराग पासवान भस्म आरती के दौरान भगवान शिव का जाप करते नजर आए। उन्होंने मंदिर में नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और आरती के बाद उन्होंने बाबा महाकाल की देहरी पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाई और विधि-विधान से पूजन संपन्न करवाया। इस दौरान महाकाल मंदिर समिति की ओर से चिराग पासवान को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चिराग ने कहा, ” आज भस्म आरती में शामिल होकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। मुझे भगवान महाकाल का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है। मैं सभी से अपील करता हूं कि एक बार भस्म आरती में जरूर शामिल हों।

उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने मुझे इतना कुछ दिया, जबकि एक समय ऐसा भी था, जब मुझसे सब कुछ छिन गया था। बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। मैं अपनी मां, बहन, जीजाजी, भांजे-भांजी और अन्य रिश्तेदारों के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। मैं यह संकल्प लेकर जा रहा हूं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत को विकसित देश बनाने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसमें हम सभी मिलकर सहयोग करेंगे और बाबा महाकाल से इस संकल्प की सफलता की कामना करता हूं।

महाकाल भस्म आरती उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन सुबह होती है। यह आरती विशेष रूप से महाकाल भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक मानी जाती है। भस्म आरती को महाकाल की पूजा का एक अभिन्न हिस्सा माना जाता है। भस्म, शवदाह से प्राप्त राख को कहते हैं, जो शिव की पूजा में उपयोग की जाती है। इसे पवित्र माना जाता है, और यही महाकाल के साथ जुड़ी शक्ति और निराकार रूप का प्रतीक है। भस्म आरती सूर्योदय से पहले होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।