बीकानेर में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पाकिस्तान की हर आतंकी हरकत का भारत कड़ा जवाब देगा। उन्होंने 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा की और करणी माता मंदिर में पूजा की। मोदी ने कहा, ‘दुनिया की कोई ताकत हमें संकल्प से डिगा नहीं सकती।’ पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने राजस्थान के विकास के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की. सबसे पहले पीएम मोदी बीकानेर पहुंचे जहां उन्होंने करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और रेलवे परियोजना को हरी झंडी दिखाने के बाद जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के साथ-साथ वहां की सरकार पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में दुनिया को यह संदेश भी दिया कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई को पूरी दुनिया ने देखा है. भारत आगे भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा.
खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा. ये भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती है. अगर पाकिस्तान ने आतंकियों को सपोर्ट करना जारी रखा, तो उसको पाई-पाई के मोहताज होना होगा. पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा.”
सिंदूर बारूद बनता है तो क्या होता है?
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया और देश के दुश्मनों ने देखा है कि जब सिंदूर बारूद में बदल जाता है तो क्या होता है। पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार या बातचीत नहीं होगी। अगर बातचीत होगी, तो वह सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर होगी। 22 तारीख को हुए हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, “अब भारत ने दो टूक साफ़ कर दिया है, हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। और यह कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।
‘नफरत और कट्टरता की America में कोई जगह नहीं’, इजरायली कर्मियों की हत्या पर बोले Donald Trump