मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ राजपूत की हत्या का मामला सामने आया है। उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े सीमेंट के ड्रम में छिपा दिए। मुस्कान की मां ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाला सौरभ राजपूत नौकरी करने लंदन गया था। अपनी पत्नी मुस्कान से मिलने के लिए वो 4 मार्च को अपने घर लौटा। उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस पत्नी से मिलने के लिए वो घर आ रहा है, वहीं उसे मौत के घाट उतारने का पूरा षडयंत्र रच चुकी है।
मेरठ में हुई इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आयुष ने जानकारी दी कि मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत नाम का शख्स 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था। शक के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान साहिल ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान ने सौरभ की चाकू मारकर हत्या कर दी।
सीमेंट के ड्रम में रखी लाश
एसपी ने बताया कि “उन्होंने शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल दिया और उसके ऊपर सीमेंट का घोल डालकर बंद कर दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को काटकर शव को बाहर निकाला गया। सीमेंट के कारण लाश भी जम गई थी। साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।”
मुस्कान की मां ने खोले राज
मुस्कान ने मोहल्ले वालों से कहा था कि वह सौरभ के साथ घूमने जा रही है। सौरभ की हत्या करने के बाद वह घर में ताला लगाकर साहिल के साथ हिमाचल चली गई। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी। इसके बाद मुस्कान अपनी मां के पास पहुंची और उनसे पैसे मांगे। मां ने सौरभ के बारे में पूछा तो घबराहट में मुस्कान ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। मां ने जैसे ही यह सुना तो वह दंग रह गई। उसने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
UP: पिता बना राक्षस, पत्नी और बच्चों को हसिए से मारा, जख्मों पर लगाई मिर्च