मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं, मोदी-योगी पर किया हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं, मोदी-योगी पर किया हमला

मायावती ने कहा मोदी-योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के बजाए केवल जाति और साम्प्रदायिक उन्माद,

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों खासकर उत्तर प्रदेश के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के शान्ति, अहिंसा, करुणा और दया के सम्बंध में राजनीतिक बयानबाजी से कहीं ज्यादा उन्हें राष्ट्रजीवन में उतारने की सबसे ज्यादा जरुरत है, जिसके बिना समाज तथा देश बिखर रहा है।

mayawati tweet

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मानवतावाद के मसीहा गौतम बुद्ध का शान्ति, अहिंसा, करुणा और दया का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए ऐसी अमूल्य निधि है जिसकी बदौलत अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शान्ति एवं सछ्वाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है, जिसकी आज सख्त जरूरत भी है।

mayawati tweet

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास का गुजरात मॉडल उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अति-गरीबी, बेरोजगारी तथा पिछड़ापन को दूर करने में थोड़ा भी सफल नहीं हो सका, जो घोर वादाखिलाफी है। मोदी-योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के बजाए केवल जाति और साम्प्रदायिक उन्माद, घृणा एवं हिंसा ही देश को दिया है, जो अति-दुखद है।

योगी सरकार को भी उखाड़ फेंकने तक चुप नहीं बैठेगा गठबंधन : मायावती

maya tweet

बसपा नेता ने कहा कि पूर्वांचल के साथ यह वादाखिलाफी और विश्वासघात तब हुआ है जब पीएम तथा यूपी के सीएम इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने सवाल किया है कि योगी को तो गोरखपुर ने ठुकरा दिया है तो क्या ऐसे में मोदी की जीत से ज्यादा वाराणसी में उनकी हार ऐतिहासिक नहीं होगी। क्या वाराणसी 1977 का रायबरेली दोहराएगा।

mayawati tweet

वाराणसी में लोगों लालच और डराया-धमकाया जा रहा है : मायावती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।