राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी पैदा कर दी है। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी पर दो बार हमला किया गया। राजा के सिर पर दो वार हमला किए गए थे। एक बार सामने से दूसरी पीछे से वार किया गया था। जिससे यह साफ़ हो गया कि हत्या एक प्लानिंग की तहत हुई है।
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी पैदा कर दी है। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी पर दो बार हमला किया गया। इस हमले में राजा की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स एक अनुसार, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। राजा हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी फिलहाल गाजीपुर पुलिस की कस्टडी में है.
आखिर शादी के चार दिन बाद ही सोनम क्यों गई मायका, राजा की भाभी ने बता दिया सबकुछ
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया सामने
राजा रघुवंशी मौत की पुष्टि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है। रिपोर्ट्स के आधार पर राजा के सिर पर दो वार हमला किए गए थे। एक बार सामने से दूसरी पीछे से वार किया गया था। जिससे यह साफ़ हो गया कि हत्या एक प्लानिंग की तहत हुई है।
मेघालय सीएम में क्या बताया ?
बता दें कि अब मेघालय के मावलखियात इलाके में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का बयान सामने आया है। उन्होंने मेघालय पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि बेहद कठिन परिस्थितियों और दुर्गम इलाके के बावजूद पुलिस ने कम समय में इस केस को सुलझा लिया।सीएम संगमा ने बताया कि यह केस एक चुनौतीपूर्ण था। लेकिन पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद इस केस को सुलझा लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सोनम-राजा की शादी की कहानी
सोनम और राजा की शादी इंदौर में रघुवंशी सामज के मैरिज ब्यूरो के माध्यम से हुई थी। दोनों की सगाई 10 फरवरी को हुई थी। फिर 11 मई को शादी हुई। शादी के बाद सोनम कुछ ही दिन ससुराल में रही. इसके बाद 15 मई को उसके घर वाले सोनम को मायका ले आए। 20 मई को सोनम और राजा हनीमून के लिए मेघालय निकलें और फिर 3 दिन बाद 23 मई को लापता हो गए। राजा की हत्या ऐसे में 23 मई के बाद हुई होगी। लापता होने के 11 दिन बाद राजा का शव शिलांग में एक वॉटरफॉल के पास मिला. हालांकि, सोनम लापता ही रही। लकिन 9 जून को पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
आखिर शादी के चार दिन बाद ही सोनम क्यों गई मायका, राजा की भाभी ने बता दिया सबकुछ