Pakistan Terrorist Attack : पाकिस्तान में आतंकियों ने बड़ा आतंकी हमला किया है। इसमें 17 जवानों की मौत हो गई है। जबकि, सैन्य वाहनों को भारी क्षति पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आतंकी ने विस्फोटक लदे वाहन को सेना की चेकपोस्ट से टकराया, जिससे हुए धमाके में जवानों की मौत हो गई। बता दें, इसी क्षेत्र में एक दिन पहले ही आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के आठ सैनिक मारे गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिम सीमा स्थित प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में आतंकी ने हमला किया है।
हमले में 7 लोग घायल
इस हमले के बाद आतंकियों ने चेकपोस्ट पर गोलीबारी भी की। हमले में सात अन्य घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी ढेर हो गए। हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने ली है। थिंक टैंक सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) के अनुसार चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में पाकिस्तान में हिंसा में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह हमला पाकिस्तान सरकार और सैन्य नेतृत्व द्वारा मंगलवार को बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘व्यापक सैन्य अभियान’ को मंजूरी देने के एक दिन बाद हुआ है। अभियान का उद्देश्य प्रांत में उग्रवाद को रोकना है।
सैनिकों और आतंकियों में हुई थी घंटों गोलीबारी
एक दिन पहले ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के आठ सैनिकों की मौत हुई थी। इस दौरान आतंकियों और सैनिकों के बीच कई घंटों तक गोलीबारी हुई थी। इसमें 9 आतंकी और आठ जवान मारे गए थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। टीटीपी ने कहा था कि उसके लड़ाकों को सेना द्वारा निशाना बनाए जाने के जवाब में हमला किया गया था। बता दें, सोमवार को बन्नू चेकपॉइंट के नजदीक आतंकियों ने सात पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।