महाशिवरात्रि पर ऐतिहासिक होगा काशी विश्वनाथ मंदिर का उत्सव, भक्तों के लिए खास इंतजाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाशिवरात्रि पर ऐतिहासिक होगा काशी विश्वनाथ मंदिर का उत्सव, भक्तों के लिए खास इंतजाम

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पूरी तरह सजकर तैयार…

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पूरी तरह सजकर तैयार हो गया है। मंदिर प्रशासन ने भव्य जगमगाती लाइटों से मंदिर को रोशन किया है, वहीं मंदिर परिसर और विभिन्न स्थलों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं, जिससे श्रद्धालु आरती का लाइव दर्शन कर सकें।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना

मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

महाकुंभ के श्रद्धालु भी कर रहे काशी विश्वनाथ के दर्शन

इस समय प्रयागराज में महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं। गंगा आरती और पूजा-अर्चना के बाद बड़ी संख्या में भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर भी आ रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियां

वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभाग मिलकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम

इस वर्ष के महाशिवरात्रि उत्सव को विशेष रूप से भव्य बनाया जा रहा है, क्योंकि आगामी कुंभ मेले को देखते हुए कई अखाड़े जुलूस में भाग लेंगे और शिवरात्रि पर मंदिर में दर्शन करेंगे। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा बलों की तैनाती और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन इस बार की महाशिवरात्रि को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या ने बनाया रिकॉर्ड

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी पहुंच रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी से 13 फरवरी तक 1.55 करोड़ श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जबकि 1 फरवरी से 17 फरवरी के बीच 1.04 करोड़ श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। यह आंकड़ा अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

महाशिवरात्रि पर्व के लिए काशी पूरी तरह तैयार है और इस बार का आयोजन भव्य और ऐतिहासिक होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।